Posts

Showing posts from September, 2018

यात्रा रजमेरगढ छत्तीसगढ़

Image
दोस्तों स्वागत है आप का, काफी दिनों से मुलाकात नहीं हुई हो भी कैसे यह बंजारा कहीं गया भी तो नहीं जो उस जगह का वर्णन बताए | शायद इसमें इस बंजारे की ज़्यदा गलती नहीं है हालात ही कुछ ऐसे हैं आजकल इस बंजारे के   हाहाःहाहाः | तो दोस्तों हमारे बिलासपुर   रॉयल राइडर क्लब की तरफ से निमंत्रण आया की 9 सितम्बर 2018 को रजमेरगढ चलना है | हमेशा की तरह मैंने उस जगह की जानकारी लेने की कोशिश की पर इस बार गूगल माता की बोलती बंद थी कोई जवाब न था उनके पास | मैनें न जाने का फैसला किया | सोंचा जहाँ के बारे में जानकारी नहीं वहां नहीं जाना चाहिए | कुछ लोगों से बातचीत भी हुई पर किसी ने संतुष्ट करने वाला उत्तर नहीं दिया | अचानक 8 सितम्बर को मेरे जहन में आया की मैं तो बंजारा मन , घुम्मकड़ हूँ सो जाने से क्या डरना और क्या सोंचना | चलो जो होगा देखा जाएगा | हम तय समय पर पहुँच गए नियत स्थान पर जहाँ हमें मिलना था सुबह 6:00 बजे पर भारतीय ह...