यात्रा रजमेरगढ छत्तीसगढ़
दोस्तों स्वागत है आप का, काफी दिनों से मुलाकात नहीं हुई हो भी कैसे यह बंजारा कहीं गया भी तो नहीं जो उस जगह का वर्णन बताए | शायद इसमें इस बंजारे की ज़्यदा गलती नहीं है हालात ही कुछ ऐसे हैं आजकल इस बंजारे के हाहाःहाहाः | तो दोस्तों हमारे बिलासपुर रॉयल राइडर क्लब की तरफ से निमंत्रण आया की 9 सितम्बर 2018 को रजमेरगढ चलना है | हमेशा की तरह मैंने उस जगह की जानकारी लेने की कोशिश की पर इस बार गूगल माता की बोलती बंद थी कोई जवाब न था उनके पास | मैनें न जाने का फैसला किया | सोंचा जहाँ के बारे में जानकारी नहीं वहां नहीं जाना चाहिए | कुछ लोगों से बातचीत भी हुई पर किसी ने संतुष्ट करने वाला उत्तर नहीं दिया | अचानक 8 सितम्बर को मेरे जहन में आया की मैं तो बंजारा मन , घुम्मकड़ हूँ सो जाने से क्या डरना और क्या सोंचना | चलो जो होगा देखा जाएगा | हम तय समय पर पहुँच गए नियत स्थान पर जहाँ हमें मिलना था सुबह 6:00 बजे पर भारतीय ह...