Posts

Showing posts from August, 2018

गुरु चेला चले चित्रकूट देखने

Image
दोस्तों क्या कभी मज़ाक़ भी हक़ीक़त होता है । ऐसा कम ही होता है कि मज़ाक़ हक़ीक़त बने और पूरा भी हो जाए । हुआ कुछ यूँ कि वॉट्स ऐप पर हमारे ग्रूप में बातें चल रही थी कि आजकल बस्तर जिले के चित्रकूट जल प्रपात इस समय अपने पूरे शबाब पर होगा । उसे देखने, महसूस करने का यही सही समय होता है । बाक़ी मौसम में भी वह दिखता बहुत सुंदर पर बारिश के मौसम में वो पूरे रौद्र रूप में होता है । हम लोगों ने कुछ चित्र भी आदान प्रदान किए ग्रूप में । चूँकि संदीप और मैं कुछ घुम्मकड स्वभाव के हैं और वो प्रकर्ती को महसूस करता है तथा दोनो ही मज़ाक़िया भी बहुत हैं । दिन भर में वो दो तीन बार मज़ाक़ कर ही देता कि बाबा चलो और हम दोनो हंस देते । मैं केवल यही कहता की बाँक़ी लोगों से पूछो और बात ख़त्म हो जाती । हाँ  मैं यह ज़रूर कहता कि मैं तैयार हूँ ।  एकाएक 10 अगस्त को उसका मैसेज आया की होटेल की बुकिंग देखूँ क्या और मैंने कहा देख लो । यहीं पर मज़ाक़ सच हो गया । थोड़ी देर बाद उसने होटेल की बुकिंग स्लिप भेज दी मुझे । मुझे अफ़सोस भी हुआ कि मज़ाक़ ठीक नहीं था । मैं कहीं जाना नहीं चाहता था मन से । हर आदमी की...