Posts

Showing posts from February, 2018

मोहब्बत या पश्चाताप

मोहब्बत या पश्चाताप दोस्तों   मेरे एक मित्र हैं बचपन के कल अचानक उनकी तबियत ख़राब होने की खबर आई तो मैंने उनसे मिलने उनके घर जाने का फैसला किया | चूँकि हम दोनों नें साथ साथ बचपन में पढाई की है सो काफी खुले हैं हम दोनों आपस में , कोई औपचारिकता नहीं है | हाल चाल होने के बाद अचानक उन्होंने एक प्रश्न किया कि मैंने अपनी मोहब्बत से शादी की है या पश्चाताप किया है | मैं एक दम सन्न सा रह गया यह सुन कर | आज 70 सावन पार करने के बाद और सफल दाम्पत्य जीवन जीने के बाद ऐसे प्रश्न का उत्तर देना क्या आसान है | आज मैं पलट कर देखता हूँ तो मेरा पूरा जीवन चलचित्र की तरह मेरे सामने चलने लगता है और उसे देखते हुए आप को बताता हूँ , शायद आप सही बता पाएँ | मेरा बचपन सरकारी क़्वार्टर में बीता है और बहुत अच्छा था मेरा बचपन | शायद बात रही होगी जब मैं आठवीं कक्षा में पढता था | हमारे ठीक पड़ोस में हमारी ही जाती के एक अंकल रहते थे और वो एक अच्छे पडोसी और पापा के अच्छे दोस्त भी थे | उनके बच्चों से मेरी भी बहुत अच्छी दोस्ती थी पर शायद उनकी लड़की से कुछ ज़्यदा ही थी | हम खूब बातें करते थे और साथ साथ खेलते...