अकेलापन ( सही या गलत)
अकेलापन ( सही या गलत) दोस्तों क्या कभी आपने सोचा है की अगर हम अकेले ही रहें हमेशा तो क्या होगा | मन में कभी सोचिये तो आप को यह एक साधारण बात लग सकती है पर अगर इस बाबत आपने थोड़ा भी ध्यान से सोंचा तो आप को पसीने आ जायेंगे यह तो पक्का है | वैसे आज कल का दौर देखा जाए तो बहुत से लोग अकेले हैं और वो लोग काफी सफल भी हैं अपने अपने क्षेत्र में | चाहे वो राजनेता हों , कलाकार हों या वैज्ञानिक हो | कहने का मतलब सभी जगह कुछ न कुछ उदाहरण जरूर मिल जायगा | तो क्या हम ये मान लें कि अगर अकेला रहा जाए तो सफलता का प्रतिशत बढ़ जाता है | ऐसा हो तो सकता है कि शायद एक जिम्मेदारी को छोड़ दिया जाए तो वह ऊर्जा दूसरे किसी कार्य में लगाई जा सकती है | पर मेरी बुद्धि एक ऐसे बिंदु पर अटक जाती है कि जब मैं अकेले और गैर अकेले लोगों का विश्लेषण करता हूँ | शादी शुदा लोगों का और अकेले लोगों का अनुपात में बहुत अंतर है | शादीशुदा लोगों की सफलता का प्रतिशत कहीं ज्यादा है | सो कह सकते हैं कि सफलता का पाना या न पाना आपके अकेले होने या न होने से नहीं है पर क्या यह जीवन अकेला काटा जा सकता है | सभी इस सवाल का जवा...